जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar News : किशनपुरा चौक के पास सोमवार सुबह एक सफेद रंग की तेज रफ्तार गाड़ी ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिपुर (3) के रूप में हुई है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि बच्चों के मुंडन के लिए आज वह धार्मिक स्थल पर जाने लगे थे। सभी लोग घर के बाहर खड़े हुए थे तभी तेज रफ्तार कर आए जिसे कुत्ते को कुचल दिया था। परिवार का ध्यान कुत्ते की तरफ गया तभी देखा तो उनके बच्चे को भी उसी कार चालक ने कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Jalandhar News : पारिवारिक सदस्य सोमनाथ ने बताया कि वह बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की गाड़ी तेज रफ्तार आई। जिसको रोकना का भी इशारा किया गया लेकिन उसने कर लो की भी फिर तेज भागने लगा तो इतने में बच्चा उसके टायर के नीचे आ गया। उन्होंने दावा किया कि गाड़ी का नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
Jalandhar News : पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। उन्होंने जल्दी आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है। बच्चे की दादी अमरजीत कौर ने बताया कि वह सुबह घर में ही मौजूद थी। आज बच्चों के मुंडन के लिए वह सब लोग इकट्ठा होकर धार्मिक स्थल पर जाने वाले थे। एकदम से बाहर से जब शोर आने लगा तो बाहर जाकर देखा कि गाड़ी चालक ने बच्चे को कुचल दिया था। मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के एएसआई बलकरण सिंह ने बताया कि उन्हें किशनपुरा चौक के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------