जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News : अपने जालंधर दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब पातशाही छेवीं बस्ती शेख पहुंचे जहां उन्होंने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के आगमन दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लिया और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज के भोरा साहिब के दर्शन किए तथा गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा बताया कि हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब ने हमारे लिए अपने प्राणों की आहुति देकर आज इस देश के हिंदुओं व आम लोगों की रक्षा की। इसके बाद उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह महाराज के बारे में बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन हमारे लिए बलिदान कर दिया। इसके बाद वे विपक्ष के नेता वार्ड नंबर 50 के पार्षद मंजीत सिंह टीटू के घर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने परिवार से मिलकर मनजीत सिंह टीटू को भरोसा दिलाया कि पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी, जिस तरह से आप अभी काम कर रहे हैं, वैसे ही पार्टी के लिए काम करते रहें और पार्टी आपको अच्छा मान-सम्मान देती रहेगी।
Jalandhar News : टीटू जी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं। मैं हमेशा पार्टी के साथ खड़ा हूं। मनजीत सिंह टीटू ने माननीय तरुण चुग को जालंधर स्मार्ट सिटी घोटाले के बारे में भी जानकारी दी कि जालंधर शहर में घोटाला हुआ है और उन्होंने यह भी बताया कि यह घोटाला कांग्रेस सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भी हुआ था। इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए ताकि पंजाब में आया केंद्र सरकार का पैसा इन लोगों को वापस दिलाया जा सके और सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जा सके। इस अवसर पर अमित तनेजा, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व विधायक जगमीत बराड़, अभि लोच, रणजीत सिंह संत, तरलोचन सिंह छाबड़ा, गुरशरण सिंह छन्नू, अमरप्रीत सिंह रिंकू, इंदरजीत सिंह बब्बर, सुखजिंदर सिंह अलग, बीबी नरिंदर कौर, जसलीन कौर अलग, सिमरप्रीत कौर अलग, सुरिंदर शर्मा पप्पू, मनी निहंग, जीवन ज्योति टंडन, सनी धंजल, संजू अबरोल, वरिंदर कुमार रिम्पा, नरिंदर नंदा, विपन आनंद, प्रिंस, शिवम टंडन, गुलशन बजाज, बब्लू आदि मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------