Chairman of Punjab State Food Commission emphasizes on nutritional security
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा ने आज यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और पोषण सुरक्षा पर जोर दिया। यहां अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर बुद्धि राज सिंह तथा खाद्य एवं सिविल सप्लाई, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चेयरमैन ने कहा कि आयोग जहां राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, वहीं बच्चों के स्वास्थ्य की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
चेयरमैन ने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में खाली स्थानों पर फल-सब्जियों के साथ-साथ हर्बल और औषधीय गुणों वाले पौधे भी लगाए।
मिड डे मील की समीक्षा करते हुए श्री शर्मा ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राशन का उचित रख-रखाव, भोजन बनाते समय साफ-सफाई आदि का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में लाभार्थियों को मिलने वाले भोजन तथा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन राशन का उचित भंडारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस समय जिले में 130683 विद्यार्थी मिड-डे मील स्कीम का लाभ उठा रहे हैं और सभी सरकारी स्कूलों में रसोई शेड, गैस कनेक्शन, गैस भट्टियां, अग्निशामक यंत्र आदि मौजूद हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि शाहकोट, जोकि एक आकांक्षी ब्लॉक भी है, में 30 आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाएं विकसित की गई हैं।
नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान में 790 उचित मूल्य की दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 278856 राशन कार्ड धारक तथा लगभग 1254856 लाभार्थी हैं, जिनको राशन डिपुओं के माध्यम से गेहूं वितरित किया जाता है। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनजिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (इले) हरजिंदर कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------