A 2-year-old child was kidnapped on the pretext of giving him polio drops
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : थाना 4 की पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को सफलतापूर्वक बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा। उक्त ऑप्रेशन पुलिस ने टैक्निकल मदद के बल पर अगवा किए बच्चों को ढूंढा। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.एच.ओ. हरदेव सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को दर्ज की गई एफ.आई.आर. नंबर 27 के तहत यू.पी. के जिला बहराइच के रहने वाले गांव बैहकिंठ की मीना कुमारी पत्नी राम नरेश ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह हाल वासी जालंधर के रहने वाले हैं।
पीड़ितों द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक लगभग 1.30 बजे जब वह जालंधर के लद्देवाली रोड के प्रीत नगर में अपने घर थे तो एक आदमी और एक महिला स्कूटी पर आए। वह खुद को सिविल अस्पताल के पोलियो टीकाकरण कराने के बहाने से उनके पास पहुंचे। उनकी बातों पर भरोसा करते हुए वह अपने 2 साल के पुत्र के साथ उनके स्कूटी पर उनके साथ चली गई। अस्पताल में पहुंचने पर शक्की बच्चे को धोखे के साथ ले गए।
उस पर तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। अलग-अलग जगह से सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की अच्छी तरह जांच की गई। लगातार जांच और आरोपियों के परिजनों पर दबाव डालने के बाद उक्त आरोपी 2 साल के बच्चे को घर के पास ही छोड़ गए। पुलिस ने बिना किसी जानी नुकसान के बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले सौंप दिया।
वहीं, इस दौरान सी.पी. धनप्रीत कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग खासकर ऐसे लोगों से सावधान रहें, जोकि खुद को सरकारी महकमों में तैनात बताते हैं और बहला-फुसलाकर जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसलिए कोई भी अनजान अगर आपके घर पर आकर ऐसा करता है तो अपनी पूरी तसल्ली कराने के बाद ही अनजान व्यक्ति के साथ कोई बात करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------