जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar News : वार्ड 70 के अंतर्गत आते गुड़ मंडी, बांसा वाला बाजार में कई सालों से चली आ रही सीवरेज समस्या का समाधान होना शुरू हो गया है। मेयर वनीत धीर ने इस समस्या का हल करवाते हुए काम शुरू करवा दिया है जिसमें आदित्य अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
‘
Jalandhar News : दरअसल कई सालों से इस एरिया के लोग, आसपास के दुकानदार सीवरेज की समस्या से परेशान हुए पड़े थे। कई बार बाजार के दुकानदारों व इलाकावासियों ने निगम कमिश्नर व पार्षद से भी समस्या हल करने की गुहार लगाई थी लेकिन समस्या हल नहीं हुई। अब मेयर वनीत धीर ने खुद पहल करते हुए 10 साल पुरानी समस्या का समाधान करवाते हुए काम शुरू करवा दिया है। इलाकावासियों ने बताया कि गंदा पानी जमा होने से आने जाने वाले लोगों व यहां रहने वालों को काफी परेशानी होती थी। अब काम शुरू होने पर उन्होंने मेयर का धन्यवाद किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------