Property of former deputy postmaster seized in Jalandhar, ED took action, know what the matter
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पंजाब के जिला जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक (ED) ने पूर्व डिप्टी पोस्टमास्टर संजीव कुमार की 42 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। इस बात की जानकारी जालंधर ईडी ने दी है।
पद का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने का आरोप
ईडी ने बताया कि संजीव कुमार के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में जांच चल रही थी। संजीव के खिलाफ यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई। संजीव पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग करके धोखाधड़ी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक संजीव पर 2014 से 2017 के बीच नकोदर और रुरका कलां में अपनी पोस्टिंग के दौरान सब-पोस्टमास्टर के तौर पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके जालसाजी और सरकारी फंड की हेराफेरी करने का आरोप है। यह मामला कपूरथला पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक दिलबाग सिंह सूरी की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------