Grenade attack on YouTuber’s house, big revelations
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News – जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर रविवार सुबह हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है, जिसकी उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है। जालंधर ग्रामीण पुलिस के सीआईए स्टाफ ने उसे गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस हमले का मुख्य आरोपी यमुनानगर निवासी हार्दिक कंजॉब है। हार्दिक ने जीशान के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं जीशान ने आईएसआई ऑपरेटिव शहजाद भट्टी के कहने पर इस काम को अंजाम दिलाया था। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 2 एनकाउंटर किए जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------