Mayor’s own ward is helpless, people are troubled by the dirty sewerage water in Ward 62
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News – महानगर जालंधर के ऐसे कई वार्ड हैं जिनकी हालत बद से बदतर है। खुद मेयर वनीत धीर के वार्ड का बेड़ागर्क हो चुका है। वार्ड 62 के एक इलाके में दो महीने से अधिक समय हो गया है अभी तक सीवरेज की समस्या हल नहीं हुई और लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं।
इस बारे में वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में आनलाइन शिकायतें भी दर्ज करवाईं पर समस्या जस की तस है और हल हो नहीं रहीं। ऐसी कई गलियां हैं जहां पर सीवरेज का गंदा पानी बह रहा होता है और लोग बदबू के कारण नाक सिकोड़ते हुए वहां से गुजरते हैं। इसके अलावा जिन घरों के बाहर सीवरेज का पानी जमा होता है उन घरों में रहने वाले लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कत होती है।
कई स्थानों पर लोगों ने पानी में ईंटें लगाकर निकलने का रास्ता बनाया हुआ है। कई बार वाहन चालक गुजरते हैं तो भी राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं जिस कारण लोगों को परेशानी होती है। वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि समस्या हल होगी लेकिन समस्या बढ़ती जा रही है। आज तो बारिश के कारण और भी बुरा हाल हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------