
Smuggler arrested with huge quantity of illegal liquor in Tata car
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : थाना बस्ती बावा की पुलिस ने ग्राहकों को बेचने के लिए टाटा गाड़ी में भारी मात्रा में रखी हुई अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान इलियास पुत्र मोहम्मद हसीम निवासी हलदपूर्वा जिला बहराईच यू.पी. हाल वासी लैदर काम्पलैक्स के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलियास बलदेव सिंह के क्वार्टर में अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है और आज स्पोर्ट्स गुड्ज के सिलाई-सिखलाई सैंटर लैदर काम्पलैक्स जालंधर के बाहर गाड़ी (नंबर पी.बी.08 बी. क्याऊ-2863) में अवैध शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहकों की इंतजार कर रहा है।
इस सूचना के आधार पर थाना बस्ती बावा खेल के ए.एस.आई. टहिल दास ने समेत पुलिस पार्टी वहां रेड कर इलियास को रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके कब्जे से 2 लाख 16 हजार एम.एल. अवैध शराब बरामद हुई।
एस.एच.ओ. ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने लैदर कॉम्पलैक्स रोड पर एक खाली प्लाट की झाड़ियों में चंडीगढ़ की 27 हजार एम.एल. शराब रखी हुई है।
ए.एस.आई. टहिल दास द्वारा उस शराब को भी झाड़ियों से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में एफ.आई.आर. नंबर 15 दर्ज की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











