Youths vandalized the house in Qazi Mandi, panic in the area
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : जालंधर में काजी मंडी के पास एक घर पर करीब एक दर्जन हमलावरों ने पथराव किया। गनीमत रही कि इस घटना में परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ।
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों दहशत में थे। परिवार ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले हुए विवाद के बाद आज आरोपियों ने यह हमला किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। काजी मंडी निवासी पारस ने बताया कि यह हमला उसके भाई के घर पर हुआ है।
इस घटना को साथ लगते मोहल्ले में रहने वाले कुछ लुटेरों ने उनके घर में घुस कोहराम मचा दिया । उसका भाई रात को एक शादी से लौट रहा था, इसी दौरान लुटेरों ने उसके भाई को रोक लिया और लूटने की कोशिश की। पारस ने बताया कि उसके भाई की उक्त युवकों से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था।
पारस ने कहा आज उसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी देर रात उसके घर पर आए। सभी आरोपियों के हाथ में हथियार थे और वे नशे में थे। आरोपियों ने आते ही घर पर पथराव शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे।
हमले के समय घर में मौजूद रीता ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी लक्की, नहानी और अन्य अज्ञात लोग थे। परिजनों ने एक रात पहले ही पुलिस को इस बारे में शिकायत भी दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उक्त आरोपी घर के अंदर घुसकर हमला करने आए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------