Congress MLA’s Petrol Pump 3 robbers abscond with cash at former
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News जालंधर के लद्देवाली रोड स्थित पूर्व कांग्रेस विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरे नकदी लूट कर फरार हो गए। यह घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसे लेकर पेट्रोल पंप पर के कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी है।
कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि रात को वह पंप बंद करने के लिए बैठा हुआ था। इस दौरान 3 मोटरसाइकिल सवार युवक आए और 900 रुपये का तेल डलवाया। इसके बाद जब करिंदे ने युवकों से पैसों मांगे तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और 3 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। इसे लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------