
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पंजाब की शान और दुनिया भर में पंजाबी कौम का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले मशहूर धावक फौजा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। उनकी स्मृति में आदमपुर से आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज पवन कुमार टीनू और लोकसभा सदस्य राजकुमार चब्बेवाल ने ब्यास पिंड पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
सोमवार को फौजा सिंह अपने पैतृक गांव में घर के बाहर सैर कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उसके बाद उन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल मे दाखिल करवाया गया, लेकिन बाद में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरे विश्व में फौजा सिंह को टर्बन्ड टॉरनेडो, रनिंग बाबा और सिख सुपरमैन के नाम से जाना जाता है।
Jalandhar News : फौजा सिंह का जन्म 1 अप्रैल, 1911 को पंजाब के जालंधर जिले के ब्यास पिंड में हुआ था। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन में दौड़ना शुरू किया। इस उम्र में मैराथन दौड़ने के उनके हौसले ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। फौजा सिंह अपने इस साहस और दृढ़ निश्चय के कारण ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ के नाम से मशहूर हो गए। उनके बायोग्राफी का भी शीर्षक यही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











