
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar News : जालंधर देहात के थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव वरियाणा में दो परिवारों में मकान खाली करने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान महिला के हाथ में पकड़ा एक साल का बच्चा जमीन पर गिर गया और दूसरे पक्ष के सदस्य बच्चे के ऊपर चढ़ कर बच्ची की मां से मारपीट करते रहे। बच्चा गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिवार ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे अमृतसर मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया, जहां बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर के रूप में हुई है।
मकसूदां पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया और पीड़ित मां के बयानों पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां बेबी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से गांव वरियाणा में रह रही है। उसके पति लेबर का काम करते हैं। वह रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर अपने काम पर गए हुए थे। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके रिश्तेदार पड़ोस में रहते हैं, जो उनका अपने पास रहने का विरोध जताते हैं। इसी के चलते मंगलवार दोपहर उसकी बहन, जीजा और भाई उसके घर में आकर कमरा ख़ाली कर गांव से जाने के लिए कहने लगे तो उसने सभी का विरोध जताना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके विरोध जताने के दौरान उसके भाई ने उसके सिर पर चप्पलों से वार करना शुरू कर दिया है। सिर पर हमला होने के दौरान उसके हाथ से बच्चा नीचे गिर गया और उसकी चाची की बहू और जीजा बच्चे के ऊपर चढ़ गए। बच्चे के ऊपर पैर आने के दौरान बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी, जिसे देख सभी वहां से भाग गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











