जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News : गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह (युवी), जसकरण सिंह और हरजोत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 नवंबर को पुलिस चौकी एसरों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है।
Jalandhar News : आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) मॉड्यूल के सदस्य थे। आरोपियों को जर्मनी, ब्रिटेन और अन्य देशों में स्थित ऑपरेटरों द्वारा नियंत्रित किया गया था और उन्हें पुलिस संस्थानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। पिछले 6 महीनों में मॉड्यूल को 4.5 लाख रुपये की फंडिंग मिली है। आरोपियों के कब्जे से 1 देशी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------