
DAV College SAWC closing ceremony celebrates leadership, creativity and service
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर ने सत्र 2024-25 के छात्र सलाहकार और कल्याण परिषद् (SAWC) के समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें 70 छात्र नेताओं को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह नेतृत्व, सेवा और रचनात्मकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत हुआ।
मुख्य अतिथि वी.एन. शर्मा, जो कनाडा से विशेष रूप से इस अवसर पर आए, ने शिक्षा और परोपकार के क्षेत्र में अपने अनुभवों से छात्रों को प्रेरित किया। उन्हें प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, डीन प्रो. मनीष खन्ना, और अन्य प्राध्यापकों द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। समारोह में पूर्व प्राचार्य प्रो. एम.एल. ऐरी और श्रीमती कमलेश शर्मा की उपस्थिति ने विरासत और गरिमा का विशेष रंग जोड़ा।
प्राचार्य डॉ. कुमार ने SAWC को “नेतृत्व का गढ़” बताते हुए कहा कि यह परिषद नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है। उन्होंने श्री शर्मा की समाज सेवा को आज के युवाओं के लिए आदर्श बताया।
प्रो. मनीष खन्ना ने SAWC के महत्वपूर्ण आयोजनों-दिवाली मेला, वंडर शेफ 2.0, और श्रेष्ठ 2024-25 की सफलता को साझा किया, साथ ही लीगेसी अवार्ड्स और सर्विस टू नेशन अवार्ड्स की स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने अपना कार्यभार डॉ. एकजोत कौर को सौंपते हुए एक भावुक नेतृत्व परिवर्तन को साकार किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





