
42 complaints of pensioners were settled on the spot in Pension Adalat
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पेंशनरों की शिकायतों के निपटारे के लिए दी अकाउंटेंट जनरल (ए.एंड.ई) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ ने आज स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में पेंशन अदालत लगाई।
पेंशन अदालत के दौरान पेंशनरों से 65 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 42 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष 23 शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। पेंशन अदालत में महालेखाकार कार्यालय से सीनियर लेखा अधिकारी मनंजय कुमार उपाध्याय, सहायक लेखा अधिकारी रफीक खान और लेखाकार चिराग मीना शामिल हुए।
इस बीच, सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए गंभीर है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से लें तथा किसी भी पेंशनर को शिकायत का अवसर न दें। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनजिंदर सिंह, जिला खजाना अधिकारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




