Uninterrupted purchase of 510475 metric tonnes of wheat in the district
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : जिले में गेहूं खरीद सीजन समाप्ति पर है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों के कारण कल तक 510475 मीट्रिक टन गेहूं की उचित ढंग से खरीद की जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने गेहूं खरीद के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम तक कुल 510539 मीट्रिक टन गेहूं बिक्री के लिए जिले की मंडियों में पहुंची , जिसमें से 510475 मीट्रिक टन फसल की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि पनग्रेन ने 167016 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 137480, पनसप ने 115573, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन ने 57343, एफ.सी.आई. ने 57343 मीट्रिक टन गेहूं की आपूर्ति की है।
सरकार द्वारा 28060 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 5002 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिले के किसानों को खरीदी गई फसल के लिए 1221 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया है और इसकी लिफ्टिंग भी तेजी से की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया को उचित व कुशलतापूर्वक चलाने के निर्देशों तथा गेहूं की बंपर पैदावार के मद्देनजर जिले में 79 स्थायी मंडियों के अलावा 23 अस्थायी मंडियां भी स्थापित की गई, जिनमें किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------