जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Lok Sabha By-Election Nomination : लोकसभा क्षेत्र 04-जालंधर (अ.ज.) उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज 8 नामांकन दाखिल हुए। डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पलविंदर कौर, संदीप कौर और अशोक कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि नैशनलिस्ट जस्टिस पार्टी के सुग्रीव सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें : Rajnath Singh Corona Positive : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
Jalandhar Lok Sabha By-Election Nomination : इसके इलावा भारतीय जनता पार्टी से इंदर इकबाल सिंह ने अतिरिक्त फॉर्म के 2 सेट दाखिल किए और भारतीय जनता पार्टी से जसजीत सिंह ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर दो नामांकन दाखिल किए। बता दे कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे डिप्टी कमिश्नर कोर्ट रूम, जिला प्रशासकीय परिसर में होगी तथा 24 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 10 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी ।