जालंधर/कपूरथला (प्रदीप/वरुण): लोक सभा चुनावों में लोगों का वोट डालने का सिलसिला जारी है और लोग सुबह से घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में दोपहर 1 बजे तक कुल 36 प्रतिश्त वोट पोल हुई वही हल्का खडूर साहिब के अधिन आते जिला कपूरथला में 1 बजे तक कुल 38.72 प्रतिशत वोट पोल हुई। इस मौके कई नेताओं ने अपने परिवारों के साथ वोट का इस्तेमाल किया। हालांकि इन जगहों से हिंसा की छुट-पुट घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिली है पर वोटिंग अभी भी जारी है। पहली बार वोट करने वालों को डीसी द्वारा संम्मानित भी किया गया।
पढ़ें जालंधर व कपूरथला में अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, कई दिग्गजों ने डाले वोट
By admin4dnr1 Min Read