जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): स्मार्ट सिटी (smart City) मिशन के तहत देशभर के 100 से ज्यादा बड़े शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का जो प्रोजैक्ट चल रहा है, उसमें अब जालंधर स्मार्ट सिटी (Jalandhar Smart City) का नाम भी आगे आना शुरू हो गया है।
केंद्र सरकार (central government) के संबंधित मंत्रालय ने हाल ही में डिजिटल पैमेंट मामले में जिन शहरों की रेटिंग जारी की है, उनमें जालंधर स्मार्ट सिटी (Jalandhar Smart City) का नाम देशभर में 5वें स्थान पर आया है । इस रेटिंग के अनुसार अजमेर स्मार्ट सिटी पहले नंबर पर, उदयपुर दूसरे नंबर पर, जयपुर तीसरे नंबर पर और कोटा स्मार्ट सिटी चौथे नंबर पर है।