जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी से जूझ रहे जालंधर जिले के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। शनिवार को जिले में 52 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में मरीजों की कुल संख्या 12,370 तथा मरने वालों की 362 तक जा पहुंची है।
इससे पहले शुक्रवार को शुक्रवार को कोरोना के 279 नए मामलों के साथ छह लोगों की मौत हुई है। साथ ही 279 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पावरकॉम करतारपुर के 17 मुलाजिम चपेट में आ गए। मरीजों की सूची में पीएनबी शाहकोट, सीएचसी करतारपुर, मिनी पीएचसी उग्गी, ओट सेंटर शेखें, पीएचसी जमसेर, डीसी आफिस का एक-एक मुलाजिम, फूड सप्लाई विभाग के दो, पंचायती राज का एक्सईएन भी मरीजों की सूची में शामिल हैं। कोरोना ने आदमपुर के चार, सेना अस्पताल से सात, शाहकोट के छह, नकोदर के तीन, करतारपुर के 19 फिल्लौर के 11, जालंधर छावनी के नौ, मॉडल टाउन के छह, अर्बन अस्टेट के चार लोग भी संक्रमितों में शामिल हैं।
ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर कोविड-19 टेस्टिंग में दो पॉजिटिव
पंजाब रोडवेज वर्कशॉप से सटे ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर शुरू की गई कोविड-19 टेस्टिंग में 2 आवेदक पॉजिटिव पाए गए हैं। लगभग 6 घंटे तक चली इस टेस्टिंग के दौरान कुल 131 आवेदकों के टेस्ट किए गए। सचिव, आरटीए बरजिंदर सिंह के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रत्येक आवेदक के लिए टेस्टिंग अनिवार्य है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------