जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत तथा 105 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसी के साथ ही फरीदकोट मैडीकल कॉलेज से 324 लोगों की नैगेटिव रिपोर्ट भी मिली है। वहीं जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 129 तथा पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 5181 तक पहुंच गया है।
तेजी से बढ़ रही है कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या
जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में जिस गति में बढ़ ही है वह,एक चिंता का विषयहै। उल्लेखनीय है कि जिले में मार्च 2020 में कोरोना का पहला पॉजिटिव रोगी मिला था और उसके बाद 8 जुलाई को पॉजिटिव रोगियों की संख्या 1000 को पार हुई फि 26 जुलाई को 2000 एवं 9 अगस्त को 3000 तथा 16 अगस्त को 4000 के पार हुई और अब 21 अगस्त को 5000 के पार हो गई ।
Please like our page