जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : भले ही कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन हर तरह के प्रयास कर रहा है पर लोगों की लापरवाही और कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 550 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें से 56 लोग अन्य जिलों से सबंधित हैं जबकि 494 लोग जिला जालंधर के हैं। इसके अलावा 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने का समाचार है।
इससे पहले कल 485 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को कुल एक्टिव केसों की संख्या 3116 हो गई है। इनमें 2031 लोगों को उनके घरों में ही आईसोलेट किया गया है जबकि बाकी शहर के अन्य अस्पतालों में दाखिल हैं। प्रशासन द्वारा लोगो से बार-बार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान भी जोरों से चलाया जा रहा है।
1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
अब तक सिर्फ कोमोरब्टीज यानी किसी अन्य बिमारी से ग्रस्त 45 साल से 60 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जो कि 1 अप्रैल के बाद 45 साल के बाद के सभी लोगों को लगाई जाएगी।