जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar BSP Candidate Balwinder Kumar: पंजाब के जालंधर जिला काम्प्लेक्स सीट बसपा पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार कोल ने आज नामांकनपत्र भरा है। यह नामांकनपत्र भरने के लिए पार्टी नेताओ के साथ पहुंचे DC दफ्तर पहुंचे। बलविंदर कुमार को बसपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। 2019 में अपनी पार्टी के लिए अप्रत्याशित संख्या में 2,04,783 वोट और जालंधर में 20.1 प्रतिशत का सर्वकालिक उच्च वोट शेयर हासिल कर इतिहास रच दिया था।
बसपा ने जालंधर (Jalandhar Lok Sabha Seat) से बलविंदर कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते संसदीय चुनाव में दो लाख से ज्यादा वोट बटोर थी जिससे राजनीतिक दलों को हैरान कर दिया था। एडवोकेट बलविंदर कुमार एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतर गए है। बसपा ने लगातार चौथी बार एडवोकेट बलविंदर कुमार में विश्वास जताया है। इससे पहले वह बसपा की टिकट पर दो बार विधानसभा और एक बार संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं।
2019 में रचा था रिकॉर्ड
मौजूदा समय में वह बसपा पंजाब के महासचिव पद पर कार्य कर रहे हैं। जब एडवोकेट बलविंदर कुमार 2017 में करतारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में उतरे, तो उन्हें नौसिखिया करार दिया गया और तब उन्हें लगभग 5,208 वोट मिले। तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह मात्र दो वर्ष बाद 2019 में अपनी पार्टी के लिए अप्रत्याशित संख्या में 2,04,783 वोट और जालंधर में 20.1 प्रतिशत का सर्वकालिक उच्च वोट शेयर हासिल कर इतिहास रच देंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------