जालंधर(वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar BJP Candidate : पंजाब के जालंधर जिला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने आज नामांकनपत्र भरा है। नामांकनपत्र भरने के लिए पार्टी के नेताओ के साथ DC दफ्तर पहुंचे । तस्वीरो में केडी भंडारी में नजर आ रहे हैं। सुशील रिंकू पहले आम आदमी पार्टी से संसद रह चुके है। जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया तो सुशील रिंकू ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद आप को बड़ा झटका लगा था।
Jalandhar BJP Candidate
Jalandhar BJP Candidate बता दें की सुशील कुमार रिंकू आप से पहले कांग्रेस में थे। लेकिन विधायकी का चुनाव हारने के बाद उन्होंने पाला बदल लिया था एक साल के भीतर उन्होंने दूसरी बार पाला बदला है। कांग्रेस (Congress) से आप और आप से बीजेपी के सदस्य बन गए थे आइए जानते हैं कौन हैं सुशील कुमार रिंकू जिन्हें टिकट देने के बाद भी आप अपनी पार्टी में नहीं रोक पाई
सुशील कुमार रिंकू ने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद उसका दामन छोड़ आप में शामिल हो गए थे। उन्हें आप के प्रत्याशी शीतल अंगुरल ने जालंधर पश्चिम सीट से हराया था। रिंकू ने पांच साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2017 से 2022 के बीच जालंधर पश्चिम से विधायक रहे थे। आप ज्वाइन करने के बाद उन्हें जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 2023 में प्रत्याशी बनाया गया था। उन्होंने यहां से कर्मजीत कौर चौधरी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराकर कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------