करतापुर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर के करतारपुर में आज कुछ हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वैलर की दुकान में जा कर लाखों की लूट को दिन-दिहाड़े अंजाम दिया और मौके से भागने में कामयाब हो गए, जिसके बाद पुरे इलाके में में सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के करीब 12.15 बजे गंगसर बाजार में माता शीतला मंदिर के नजदीक स्थिति हनी ज्वेलर्स की दुकान से दो लुटेरे पिस्तौल लेकर जा घुसे और दुकान के मालक को जान से मारने की धमकी देकर गहने और नगदी लूट ली गई।
पुलिस को दिए गए बयानों में दुकान के मालिक हनी वर्मा ने बताया कि दो लुटेरे जिनके हाथ में पिस्तौल थे दुकान में आए और आते ही मुझे सब कुछ उनके हवाले करने को बोला। मैने उनका विरोध करने की कोशिश की तो उन्होनें मुझे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन, ब्रेसलेट, कड़ा और 50,000 की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान लुटेरे 5-6 लाख रुपए का माल लूट कर फरार हो गए।