
Jalandhar-Amritsar Highway (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर से अमृतसर जाने वाली मुख्य सड़क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर-अमृतसर हाईवे भारी बारिश और बाढ़ के कारण धंस गया है। ये सड़क सुभानपुर के नजदीक काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार इस समस्या से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंसने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में जो लोग जालंधर से अमृतसर की ओर जा रहे हैं, खासकर कपूरथला और सुभानपुर की तरफ से निकलने वाले लोग वे ज्यादा सावधानी बरतें। सड़क हिस्सा धंसने से और बारिश के बाद कीचड़ और पानी जमा होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। इसलिए ढिल्लवां से कपूरथला जाने वाले वाहन चालक सावधानी से सड़क पार करें। लोगों का अधिकारियों से अनुरोध है कि सड़क की मरम्मत जल्दी कराई जाए ताकि कोई भारी नुकसान न हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











