जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Issue of Beef Factory : धोगड़ी रोड पर कुछ दिन पहले पकड़ी गई गौ मांस की फैक्ट्री (पैकिंग यूनिट) ने सभी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस मामले में करीब 12-15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी मुस्लिम भाईचारे से हैं। राष्ट्रीय एकता दल के प्रधान आयूब दुग्गल, यूथ अकाली दल के नेता दीप सिंह बस्ती मिट्ठू, निरवैर सिंह, सज्जन दीप सिंह राठौर ने आज पंजाब प्रैस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी मांग है कि जहां पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार मुस्लिम आरोपियों पर कार्रवाई की है लेकिन आज तक यह पता नहीं चला है कि इस फैक्ट्री का मालिक कौन है।
पुलिस को अगर पता भी चल गया है कि मालिक कौन है तो उसको भी गिरफ्तार किया जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय एकता दल के प्रधान आयूब दुग्गल, यूथ अकाली दल के नेता दीप सिंह बस्ती मिट्ठू, निरवैर सिंह, सज्जन दीप सिंह राठौर ने मांग की कि जल्द से जल्द उस फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया जाए जिसकी फैक्ट्री पर गौ मांस का पैकिंग यूनिट चल रहा था उस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए। दुग्गल ने कहा कि ये किसी खास धर्म विशेष की मांग नहीं है बल्कि सभी धर्मों के लोगों की मांग है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा न जाए और ऐसी सजा दी जाए जो सबके लिए उदाहरण बने।
Issue of Beef Factory : प्रेस वार्ता में सभी नेताओं ने कहा कि जिस जमीन पर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया जाता था उस जमीन को प्रशासन अपने कब्जे में लेकर इसके मालिक को सबके सामने लाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसके खिलाफ केस चलाकर उसे सजा दिलाए। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता दल मांग करता है कि इस फैक्ट्री पर अब ऐसा स्मारक या स्थल बनाया जाए जो सामाजिक समरसता, भाईचारे का संदेश प्रसारित करे ताकि यहां आने वाले हर व्यक्ति के मन में राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न हो। राष्ट्रीय एकता दल ने आशंका जताई कि जैसे धोगड़ी रोड पर फैक्ट्री में गौ मांस की पैकिंग होती थी ठीक उसी प्रकार इस फैक्ट्री के मालिक ने देश के कई राज्यों में ऐसे गौ मांस के पैकिंग यूनिट खोले हों, इसलिए इस पहलू पर भी पुलिस प्रशासन जांच करे। राष्ट्रीय एकता दल अयूब दुग्गल, प्रधान