जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): दयानंद अयुर्वेदिक कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डा. संजीव सूद ने महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला सशक्त है और प्रत्येक क्षेत्र में क्रियाशील है।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डा. रेनू अरोड़ा, वुमेन सेल के चेयरमैन डा. गगन ने महिलाओं के सामथ्र्य की बात कही। प्रतियोगिता में अकांक्षा गुप्ता ने प्रथम, राहुल शर्मा ने द्वितीय तथा रिया संधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन डा. मधुरिमा ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डा. शिल्पी व डा. जसपिंदर फिजियोथिरेपी ने निभाई।
कार्यक्रम में सीनियर प्रोफैसर डा. विजय गर्ग, डा. अश्विनी भार्गव, डा. नम्रता, डा. नीरज, डा. वैकांत, डा. शिवाली, डा. प्रीक्षित तथा डा. अमन उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------