संदीप के ज्यादातर परिजन विदेश में रहते हैं, परिवार के कुछ सदस्य कुछ दिन पहले ही वापस गए थे विदेश ।
शाहकोट 14 मार्च ( सोनू मित्तल) International Kabddi Player murder : सोमवार शाम के समय नकोदर के अधीन आते गांव मल्लिया खुर्द में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान शाहकोट के अधीन आते गांव नंगल अंबिया के रहने वाले प्रसिद्ध इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू की अज्ञात व्यक्तियों की ओर से गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सदीप शाहकोट के नजदीक गांव नगल अंबियां खुर्द का रहने वाला था और इसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे शाहकोट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। संदीप की दो बहने और दो भाई है जबकि उसके माता-पिता भी संदीप और उसके परिवार के साथ इंग्लैंड में रहते हैं। कुछ समय पहले विदेश से उसका सारा परिवार आया हुआ था और कुछ दिन पहले ही सभी सदस्य इंग्लैंड वापस चले गए। इस दौरान संदीप संधू और उसके पिता स्वर्ण सिंह संधू अपने गांव नगल अंबिया में ही थे।
कुछ दिनों बाद होला मोहल्ला में कबड्डी खेलने के बाद संदीप और उसके पिता ने भी चले जाना था यूके
जानकारी के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी संदीप ने होला मोहल्ला में कबड्डी खेलने के बाद अपने परिवार के पास विदेश चले जाना था। जानकारी के मुताबिक होला मोहल्ला में कबड्डी खेलने के बाद संदीप संधू मार्च के अंत में चापिस जाने वाले थे। संदीप के परिवार में संदीप के पिता स्वर्ण सिंह संधू और माता कश्मीर कौर इंग्लैंड में रहते हैं साथ ही संदीप भी अपनी पत्नी और दो जुड़वां बेटों के साथ ज्यादा समय इंग्लैंड में ही रहते हैं। जबकि संदीप की एक बड़ी बहन बब्बू का विवाह रईया में हुआ है और संदीप की छोटी बहन बलजीत इंग्लैंड में रहती है। संदीप का एक बड़ा भाई अंग्रेज सिंह जो की फौज से वापस आकर गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता और खेती करता है जबकि संदीप एक जुड़वा भाई गुरजीत भी इंग्लैंड में ही रहता है।
जानकारों का कहना है कि संदीप इंग्लैंड और पंजाब में अपने गांव नंगल अंबियां आता जाता रहता है। आज कबडी खिलाड़ी सदीप पर गोलियों की बौछार कर के उसका कत्ल कर दिया गया। जिस जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। हर तरफ चीखो पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है।
शिरोमणि अकाली दल बादल के हलका इंचार्ज एडवोकेट विचित्र सिंह कोहाड़ से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना हुई है हमारे पंजाब का एक नामबर हीरा इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू जिसके नाम के साथ हमारे क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में मशहूर था आज हुई इस घटना से पंजाब में खौफ का माहौल है। ऐसी गैंगवार बंद होनी चाहिए।
इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू पंजाब नहीं पूरी दुनिया का मान था – विधायक लाडी शेरोवालिया
घटना की सूचना मिलते ही हल्का शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया तुरंत इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू के गांव नंगल अंबिया पहुंचे और देर रात तक परिवार के साथ बैठकर दुख साझा किया। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू शाहकोट क्षेत्र के गांव नगल अंबियां को पूरी दुनिया में चमकाने वाला हमारा मान था और पंजाब में पिछले कुछ समय से गैंगवार जैसी घटनाओं से हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है।
International Kabddi Player Murder उन्होंने कहा कि अगर खेल जगत में भी ऐसी घटनाएं होने लगी तो खेलों की ओर कौन ध्यान देगा। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसी घटनाओं को रोक नहीं पाए तो पंजाब के हर घर में सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने भरे मन में से कहा कि हमने एक अनमोल हीरा खो दिया है।
International Kabddi Player Murder : इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू की अलग-अलग तस्वीरें और एक तस्वीर में अपने दोनों जुड़वा बेटों के साथ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------