
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) Innocent Hearts School : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर ब्रांच ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देते हुए “स्टूडेंट मेंटल हेल्थ एंड वैलनेस” विषय पर एक विशेष कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह कार्यशाला सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त थी और इसका उद्देश्य शिक्षकों को व्यावहारिक उपकरणों और रणनीतियों से लैस करना था ताकि वे विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का प्रभावी समर्थन कर सकें, जिससे उनकी शिक्षा और विकास दोनों बेहतर हो सकें।

कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने तनाव प्रबंधन, किशोर व्यवहार, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और मुकाबला करने की क्षमताओं जैसे मुख्य विषयों पर आधारित इंटरैक्टिव सेशनों में भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण ‘ओपन फोरम’ रहा, जहां शिक्षकों ने अपने कक्षा अनुभव साझा किए और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











