
The pre-primary wing of Innocent Hearts mesmerised everyone with a poem recitation activity
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Innocent Hearts school : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी विंग में यूकेजी के नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक मनमोहक अंग्रेज़ी कविता पाठ गतिविधि का आयोजन किया गया।

खुशी से झिलमिलाती आँखों और मधुर मुस्कान के साथ, छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे – ‘प्रकृति की शांति’, ‘पेड़ों को बचाने का महत्व’, ‘बेटी बचाओ का महान उद्देश्य’, ‘सूर्य की चमक’, ‘रंगों की जीवंतता’, ‘कागज़ बचाने की जागरूकता’ और ‘प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव’ पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कर मंच की शोभा बढ़ाई।

यह आयोजन नन्हे मस्तिष्कों में छिपी असीम प्रतिभा और रचनात्मकता का एक हृदयस्पर्शी प्रमाण बनकर उभरा। बच्चों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास और उत्साह ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास को प्रज्वलित करते हैं, बल्कि भावी नेताओं के उर्वर मस्तिष्क में वाकपटुता और आत्म-अभिव्यक्ति के बीज भी बोते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











