जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day Celebration in SD College : देशभक्ति के जोश में तल्लीन और तिरंगे के रंगों से सज्जे, पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में देश की गुलामी के बंधन से मुक्त करवाने के लिए हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करने के लिए 75वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। कॉलेज के ऍन.सी.सी कैडेट प्रिंसिपल डॉ. पूजा प्रेशर को सम्मानित करते हुए समारोह सथल तक लेकर गए। प्रिंसिपल द्वारा राष्ट्रिय ध्वज फेहराया गया। स्टाफ के सदस्यों एंव छात्राओं ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।
महान सेनानियों ने अपना आज किया था कुर्बान
इस अवसर पर प्रिंसिपल ने स्टाफ सदस्यों, छात्राओं से स्वच्छ एंव मजबूत भारत के लिए एकजुट होकर एंव मन लगाकर कार्य करने के संकल्प लेने का आग्रह किया जैसा की राष्ट्रिय ध्वज के तीन रंग हमें प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा किस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमें अपने कार्य और शिक्षा प्रति ईमानदार बनना होगा। हमें अपनी आज़ादी का बहुत कठिनता से प्राप्त किया है। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे खूबसूरत कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया था।
Independence Day Celebration in SD College : इसलिए हमें स्वतंत्र के मूल्य को समझाना चाहिए। प्रिंसिपल जी ने कहा कि कॉलेज की प्रबंधक कमेटी का यह सपना है कि महात्मा गाँधी, पंडित नेहरू, सुभाष चंद्र बोसे, भगत सिंह एंव करतार सिंह सराभा जैसे सेनानियों से हम भ्रष्टाचार, निरक्षरता, गरीबी को दूर करने के लिए प्रेरित हो। प्रिंसिपल जी ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर हवा में सफ़ेद, हरे एंव नारंगी रंग के गुब्बारे छोड़े। इस मंच का सञ्चालन ऍन.सी.सी. कैडेट परिणीता एंव मितांशी द्वारा संभाला गया। समारोह के सम्प्पन पर सभी के मन में आज़ादी की मिठास घोलने के लिए सभी को मिठाइएं बांटी गई।