जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day Celebration in APJ School : ऐ.पी.जे स्कूल टांडा रोड जालंधर में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्सव और जोश के साथ मनाया गया। नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वर्चुअल उत्सव में भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य, देशभक्ति की कविताएं, गीत और राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम की अभिव्यक्ति की।
Independence Day Celebration in APJ School : बच्चों ने विभिन देशभक्ति के गीतों पर नृत्य भी किया और राष्ट्रवाद का जश्न भी मनाया। स्कूल की कोऑर्डिनेटर मैडम दीप्ती कौशल ने माता पिता और छात्रों को बधाई दी और हमारे देश के सवतंत्रता सेनानियों और सेनिको को उनके संघर्ष रक्त और बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी। जो उन्होंने हमे आजादी दिलाने के लिए किया।