जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) :Illegal construction in full swing : शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगों पर नगर निगम रोज कार्रवाई कर रहा है। रोज कहीं बिल्डिंग सील की जा रही है तो कहीं इमारतों पर डिच मशीन चलाई जा रही है। पर इसके बावजूद भी शहर में बन रही दर्जनों इमारतें देखकर यह सब कार्यवाही मात्र दिखावे के लिए ही लग रही है। ऐसा लग रहा है कि निगम अधिकारी लोगों की आंखों में धूल झोंक कर सिर्फ कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं। और अवैध निर्माण उनकी शह पर ही चल रहे हैं।
ताजा मामले में गत दिवस गोपाल नगर में विधायक के करीबी की बन रही दर्जनभर दुकानों पर नगर निगम के एटीपी नीरज और सुखदेव वशिष्ठ ने डिच मशीन चलवाई थी इसके बावजूद दुकानों का निर्माण निरंतर जारी है और गुरुवार को इन दुकानों पर लेंटर डालने की तैयारी की जा रही थी। इसी तरह दूसरे मामले में भी दर्जन के करीब दुकाने इकहरी पुली के पास बन रही है जिन पर अभी तक नगर निगम ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है इन दुकानों पर भी गुरुवार को लेंटर डाला जा रहा था।
ऐसी बहुत सी दुकानें और इमारतें हैं जहां अवैध निर्माण बेधड़क और पूरे जोशो-खरोश के साथ किया जा रहा है जिस पर नगर निगम की कार्यवाही मात्र दिखावा ही साबित हो रही है। सवाल यह है कि अगर आप कार्यवाही करना ही नहीं चाहते तो फिर दिखावा किस लिए ?
अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद नगर निगम के अधिकारी इन अवैध इमारतों पर दिखावे की कार्रवाई करते हैं या सच में कोई एक्शन ले कर इन पर ठोस कार्रवाई करते हुए इन अवैध निर्माण करने वालों पर और निगम की कार्यवाही की परवाह ना करने वालों पर एफ आई आर दर्ज करवाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------