जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal Colony in Jalandhar : जालंधर में न अवैध कालोनियों का कारोबार रुका है और न ही रुकेगा। इस कारोबार के पीछे सैटिंग और भ्रष्टाचार का ऐसा खेल चल रहा है जिस खेल के खिलाड़ी सरकार के खजाने को चूना लगाने में पारंगत हैं। कई अवैध कालोनियों में सीएलयू के नियमों को छिक्के पर टांग दिया जाता है। इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि अनधिकृत कालोनी में प्लाट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है।
यह भी पढ़े : Sourav Ganguly Z Security : सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, अब मिलेगी Z कैटेगरी की प्रोटेक्शन
Illegal Colony in Jalandhar : ताजा घटनाक्रम बुलंदपुर रोड पर स्थित फैक्ट्रियों के सामने का है जहां अवैध कालोनी काटी गई है। बताया जाता है कि इस कालोनी को काटने वाले भू-माफिया ने सस्ते दाम पर जमीन खरीदकर इसे कृषि उपयोगी दर्शाते हुए इसका कामर्शियल प्रयोग किया जा रहा है। दरअसल ऐसे कालोनाइजरों की जालंधर नगर निगम में अच्छी सेटिंग है और आने वाले दिनों में वह 5-7 कालोनियां और काटने की तैयारी में है।