जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal Building seal by Corporation : नगर निगम के कमिशनर अभीजित कपिलेश के आदेशों के बाद नेहरू गार्डन रोड पर स्थित AGI होटल के सामने एक बड़ी इमारत को एटीपी सुखदेव वशिष्ट और उनकी टीम ने सील कर दिया। यह इमारत एक शराब कारोबारी की बताई जा रही है जिसका निगम की ओर से कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया था बल्कि सारा काम सियासी दबाव में करवाया जा रहा था।
Illegal Building seal by Corporation : इस मौके कारवाई करने पहुंचे एटीपी सुखदेव वशिष्ट ने कहा कि यह निर्माण अवैध है तथा नोनकंपाउडेबल है इसलिए इसको सील किया गया है। रिपोर्ट कमिशनर साहब को पेश की जाएगी उसके बाद अगली कारवाई की जाएगी।