
जालंधर (ब्यूरो) : चुनाव के आखरी चरण में इस बार 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगें पहले यह वक़्त शाम के 5 बजे तक होता था। साथ ही इस बार बी एल ओ द्वारा आपके घर पहुंचाई गई मतदाता पर्ची को आई डी प्रूफ़ नही माना जाएगा, यह मतदाता पर्ची वोटिंग लिस्ट मे आपकी वोट ढूंढने मे मददगार होगी इसलिए इसे वोट डालने के लिए जाते वक़्त साथ लेकर जायें लेकिन आई डी प्रूफ़ के लिए नीचे लिखे 13 डाक्यूमेंट ( काग़जों ) से कोई एक ज़रूर साथ लेकर जायें वरना आप वोट नही डाल पायेंगे । 1 – फ़ोटोयुक्त वोटर आई डी कार्ड 2 – आधार कार्ड 3 – बैंक की पासबुक 4 – पैन कार्ड 5 – ड्राइविंग लाइसेंस 6 – शस्त्र लाइसेंस 7 – जाति प्रमाण पत्र 8 – विकलांगता प्रमाण पत्र 9 – स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र 10 – पेंशन कार्ड 11 – केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कर्मचारियों का पहचान पत्र 12 – नरेगा जाब कार्ड 13 – पासपोर्ट इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाये । मतदान अवश्य करें।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




