जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Hoshiarpur Road News : रविवार को हुई बारिश के बाद वीकैंड रिपोर्ट के संपादक का होशियारपुर रोड के हालातों पर व्यंगात्मक शैली में टिप्पणी करने का प्रशासन पर असर दिखना शुरु हुआ है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने मंगलवार को लंबा पिंड और धोगड़ी रोड के चल रहे कामों का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। डॉ अग्रवाल नें पी.एस.पी.सी.एल., जल स्पलाई और सीवरेज बोर्ड, लोक निर्माण विभाग को तुरंत काम मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं।
हांलांकि हमें लाईव के दौरान उक्त रोड पर कोई भी विकास कार्य होता नज़र नहीं आया पर हो सकता है रविवार को उक्त स्थान पर छुट्टी हो या बारिश की वजह से काम रोका गया हो। पर इस सड़क का बुरा हाल तो लोग कई सालों से देख रहे हैं। बीच में अगर कहीं एक बार सड़क बनी भी तो वह महीना भी नहीं चली और दौबारा बुरे हाल में पहुंच गई।
अब स्मार्ट सिटी जालंधर में ले ऑफ-रोडिंग का मज़ा, प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था
Hoshiarpur Road News Impact on Govt.
मंगलवार को उक्त रोड पर विजिट करने के बाद जालंधर के डीपीआरओ द्वारा जारी किए गए प्रैस नोट में कहा गया कि डी सी डॉ अग्रवाल नें सम्बन्धित अधिकारियों को लंबा पिंड – जंडूसिंघा रोड और धोगड़ी रोड को चौड़ा करने और निर्माण के चल रहे काम में तेज़ी लाने और इनको निर्धारित समय में मुकम्मल किये जाने को यकीनी बनाने के निर्देश दिए।
डा. अग्रवाल ने रोज़ाना की इन सड़कें से निकलने वाले बड़ी संख्या लोगों की सुविधा के लिए इन चल रहे प्रोजैक्टों को जल्द से जल्द पूरा करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने लंबा पिंड – जंडूसिंघा रोड के 5 किलोमीटर के हिस्के महत्ता बारे पी. एस. पी. सी. एल. के अधिकारियों को बिजली के खंबे तुरंत तबदील करने की हिदायत की जिससे इस सड़क को चौड़ा करने का काम समय पर मुकम्मल किया जा सके।
यह भी पढ़ें : Punjab Rain Alert : पंजाब में मानसून की एंट्री, 12 जिलों में अलर्ट जारी, तीन दिन बारिश की संभावना
Hoshiarpur Road News : इस सड़क के मुकम्मल होने साथ जालंधर और होश्यारपुर दरमियान राहगीरों को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि जालंधर शहर से होश्यारपुर जाने वाले लोगों को रामामंडी के द्वारा होश्यारपुर जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
डिप्टी कमिश्नर की तरफ से धोगड़ी रोड पर 9 किलोमीटर लम्बी सड़क पर पाईप लाईन बिछाने के काम का भी जायज़ा लिया। इस सड़क की मुख्य तौर पर उद्योगों की तरफ से प्रयोग की जाती है जिसके साथ न सिर्फ़ औद्योगिक ढुलाई सुविधाजनक होगी बल्कि लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह इस सड़क के काम को जल्द मुकम्मल करवाने के लिए रोज़ाना की निगरानी करे।
Hoshiarpur Road News : बारिशों से पहले इन सड़कों का काम मुकम्मल करने के निर्देश जारी करते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ” सड़कों के काम में अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी “। उन्होंने यह भी कहा कि वह हफ्तावारी तौर पर इन प्रोजैक्टों के काम का निरीक्षण करेंगे। इस मौके बिजली बोर्ड, जल स्पलाई और सीवरेज बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------