एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop on MOOC’S : हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सैंटर, पटियाला के सहयोग से मूक्स पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप की कनवीनर डॉ. रमनीता सैनी शारदा थी।
वर्कशाप का विषय सोशल साइंस व अनुवाद में मूक्स था। रिसोर्स पर्सन के तौर पर एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सैंटर के डायरेक्टर डॉ. दलजीत अमी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया तथा संस्था की उपलब्धियों से उन्हें अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें : Free Medical Camp : CT Group ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप
Workshop on MOOC’S : उन्होंने कहा कि एचएमवी सदा इस प्रकार की गतिविधियों में आगे रहता है। इस प्रकार की वर्कशाप से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में मदद मिलती है। डॉ. दलजीत अमी ने मूक्स से संबंधित रिसर्च तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजैक्ट तथा वर्कशाप को उनकी ओर से सदा बढ़ावा दिया जाता है जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जा सके। इस अवसर पर कनवीनर डॉ. रमनीता सैनी सारदा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।