जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महा विद्यालय के पीजी विभाग इकोनॉमिक्स की ओर से कोविड-19 एंड इंडियन इकॉनमी-चैलेंजेज एंड वेज़ अहेड विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। वेबिनार सीरीज कोऑर्डिनेटर डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने सभी रिसोर्स पर्सन्स तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। इकोनॉमिक्स विभागाध्यक्षा सुश्री शालू बतरा ने सभी रिसोर्स पर्सन्स का परिचय दिया। इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के सचिव तथा पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज के डीन प्रो. दविंदर कुमार मदान ने वेबिनार के थीम की विस्तारपूर्वक व्याख्या की तथा कोविड-19 के भारतीय अर्थवयवस्था पर प्रभाव तथा इकनोमिक एवं हेल्थ पालिसी पर बात की। आरबीआई चंडीगढ़ चेयर से प्रो. सतीश वर्मा ने अपने उद्घाटनी भाषण में एमएसएमई के लिए वर्तमान स्कीम पर बात की तथा उनके लाभ के लिए और लिबरल पॉलिसीस बनाने पर ज़ोर दिया। औरो यूनिवर्सिटी सूरत के प्रोफेसर इन मार्केटिंग तथा डीन अकादमिक प्रो. रोहित सिंह ने कीनोट एड्रेस दिया तथा एम्प्लॉई केंद्रित पॉलिसीस होने पर ज़ोर दिया। मैसूर कर्नाटक से इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के प्रो. बी.गोपाल सिंह ने कोविड-19 के दौरान वातावरण, क्राइम रेट में कमी, टेक्नोलॉजी के बढऩे, पावर सेक्टर, केमिकल सेक्टर, फार्मास्यूटिकल सेक्टर के बढऩे पर चर्चा की। श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज चंडीगढ़ से इकोनॉमिक्स की एसोसिएट प्रो. डॉ. कंवलजीत कौर ने कहा कि टैलेंट तथा टेक्नोलॉजी की मज़बूत नींव होने कारण भारत ग्लोबल रिसर्च तथा विकास को लीड कर सकता है। प्रो. वी. के. मल्होत्रा, प्रेजिडेंट इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने सस्टेनेबल ग्रोथ की प्राप्ति के लिए डेवलपमेंट सेंटर तथा न्यू डेवलपमेंट मॉडल बनाने पर ज़ोर दिया।
वेबिनार काफी ज्ञानवर्धक रहा। वेबिनार कोऑर्डिनेटर तथा मॉडरेटर सुश्री शालू बतरा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने डीएवी मैनेजमेंट समिति के प्रधान डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़, प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर, वेबिनार सीरीज कोऑर्डिनेटर डॉ. रमनीता सैनी शारदा, मॉडरेटर ज्योतिका मिन्हास, फैकल्टी सदस्यों श्रीमती चन्द्रिका, सुश्री हरमनु तथा सुश्री सुकृति का विशेष धन्यवाद किया।
daily news daily news report daily news report jalandhar daily news report punjab dnr DNR news hmv college jalandhar JALANDHAR COLLEGE jalandhar news Narendra Modi news from Jalandhar news from punjab Prime Minister punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report Punjab weekend report news