जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Combined Annual Training Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय की आर्मी विंग कैडेट्स ने जुलाई महीने में एलपीयू फगवाड़ा में आयोजित कम्बाइन्ड एनुअल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) में भाग लिया। एचएमवी की 12 कैडेट्स ने इस कैंप में भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में 25 मैडल अपने नाम किए। कैडेट देवांगी, कैडेट समीक्षा, कैडेट अर्शदीप व कैडेट जस्सी ने टॅग ऑफ वॉर में गोल्ड मैडल जीता।
कैडेट लक्षिता ने सोलो डांस में गोल्ड मैडल जीता। कैडेट समीक्षा व कैडेट अर्शदीप ने गार्ड ऑफ ऑनर में गोल्ड मैडल जीते। एसयूओ अर्शदीप ने पोस्टर मेकिंग में सिल्वर मैडल जीता। कैडेट देवांगी शर्मा को एमसी की एक्टिंग के लिए गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। कैडेट मानसी ने एक्सटैम्पोर में सिल्वर मैडल जीता। 9 कैडेट्स ने ग्रुप सांग में ब्रान्का मैडल जीते। एसयूओ अर्पणदीप कौर व यूओ बलजीत देवी को कैंप में सीनियर सदस्य होने के नाते गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। एसयूओ अर्पणदीप व कैडेट लक्षिता को नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में भाग लेने के लिए गोल्ड मैडल दिया गया।
Combined Annual Training Camp : कैडेट समीक्षा को कैंप में विभिन्न कार्यों के लिए वालंटियर करने के लिए 2 गोल्ड मैडल दिए गए। कमांडिंग आफिसर 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन एनसीसी जालंधर कर्नल एम.एस. सचदेव ने कैडेट्स को बधाई दी तथा भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने भी कैडेट्स एवं एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू को बधाई दी।