जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर फतेह मिशन के सहयोग से कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों को विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाने वाली प्रथम संस्था बनी। संस्था में विभिन्न योजनाएं जैसे यूजी एवं पीजी स्तर पर एच.एम.वी. प्रतिभाशाली अवार्ड, महात्मा आनंद स्वामी शिक्षित बेटी मिशन स्कॉलरशिप, एच.एम.वी. विंगस मिशन स्कॉलरशिप, महात्मा हंसराज बेटी पढ़ाओ मिशन स्कॉलरशिप, महाऋषि दयानंद उन्नत बेटी मिशन स्कालरशिप, एच.एम.वी. अनुजा स्कालरशिप (सिस्टर कन्सैशन), एच.एम.वी. स्पोटर्स वुमैन (प्रोत्साहन) स्कालरशिप इत्यादि बेटी शिक्षा को निरन्तर सहयोग देने हेतु कार्यान्वित है।
पुरस्कार घोषित करते समय संस्था प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी ने कहा कि एच.एम.वी. संस्था इस सर्वव्यापी महमारी के समय उन निडर योद्धाओं के सम्मान हेतु गौरव अनुभव कर रही है, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए स्वयं के जीवन को संकट में डाला। विभिन्न लिए गए विलक्षण सामाजिक उत्तरदायित्वों की विस्तृत चर्चा करते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि यह आईक्यूएसी की मीटिंग में सर्वसहमति से पारित किया गया कि कोविड-19 के योद्धा सुपर हीरो है तथा हम उनके प्रति तहेदिल से आभारी हैं तथा एच.एम.वी. को उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में अत्याधिक प्रसन्नता होगी।
ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी को 5000/- रुपए की रियायत दी जाएगी। यह भी वर्णनीय है कि गत वर्ष एच.एम.वी. की छात्राओं को 1.75 करोड़ की छात्रवृत्तियां वितरित की गई। यह भी ध्यान देने योग्य है कि पिछले वर्ष एच.एम.वी. की 50 प्रतिशत से अधिक छात्राओं ने अपनी शिक्षा को स्कालरशिप प्राप्त कर सहयोग दिया। लॉकडाऊन के दौरान संस्था द्वारा जरूरतमंदों को मॉस्क, सैनीटाइजर तथा साबुन इत्यादि वितरित किए गए तथा संस्था निरन्तर नारी सशक्तिकरण हेतु कार्यरत है।