एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Havan Yagya at Innocent Heart : इनोसेंट हाट्र्स में हर वर्ष की भांति इस वर्ष नए सत्र 2022-23 के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना की गई। इस हवन-यज्ञ में मैडम शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, स्कूल्स), मैडम आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस), डा. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), मैडम शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स), मैडम गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स एकेडमिक एंड एग्जामिनेशन)
यह भी पढ़ें : HMV BFA Results – HMV की BFA सेमेस्टर-7 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं
Havan Yagya at Innocent Heart : राहुल जैन (डिप्टी डायरैक्टर, स्कूल कॉलेजिस), मैडम हरलीन गुलेरिया (डिप्टी डायरेक्टर, मिडल एजुकेशन), मनीष जोशी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), राजीव पालीवाल (प्रिंसीपल जीएमटी), शालू सहगल (प्रिंसीपल, लोहारां), मैडम सोनाली (प्रिंसीपल, कैंट जंडियाला रोड), मैडम मीनाक्षी शर्मा (प्रिंसीपल, रॉयल वल्र्ड), मैडम शीतू खन्ना (प्रिंसीपल, कपूरथला रोड) एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्णाहुति के बाद सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को बधाई दी। हवन की समाप्ति पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।