
Lecture on “Machine Learning and Ethics” organised at HMV
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Hans Raj Women’s College : हंस राज महिला महाविद्यालय (एचएमवी), जालंधर में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) और पंजाबी पीजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “मशीन लर्निंग एवं नैतिकता” विषय पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम फैकल्टी लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ के सलाहकार डॉ. अमरजीत सिंह ग्रेवाल ने भाग लिया।
डॉ. नवरूप एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने डॉ. ग्रेवाल का पौधा भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ. ग्रेवाल ने कहा कि आज का युग वैश्वीकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का है, जिसने मानव जीवन को सहज बना दिया है, किंतु नैतिक मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव भी डाला है। उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी प्रगति ने इंसानी रिश्तों और प्रकृति दोनों को प्रभावित किया है।
डॉ. ग्रेवाल ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं में दुनिया को बदलने की अद्भुत शक्ति है। उन्होंने मातृत्व, प्रेम और देखभाल को नैतिकता को पुनः स्थापित करने का मार्ग बताया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से संवादात्मक सत्र में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप कौर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रोतिमा मंदर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नैतिकता के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षण पेशे में इसके विशेष स्थान की सराहना की। उन्होंने आईक्यूएसी और पंजाबी विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए व्याख्यान को समय की आवश्यकता बताया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




