
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): धन धन गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के संबंध में माता गुजरी जी सेवा सोसायटी की ओर से गत कुछ समय से धन गुरू नानक देव जी की हट्टी 13 13 की शुरूआत की गई थी। इस हट्टी का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंदो की मदद करना है। यह हट्टी हरबंस नगर रोड पर खोली गई थी। इस हट्टी का 120 फुटी रोड पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस हट्टी के नज़दीक डी.सी. पंप है। जालंधर वासियों से निवेदन है कि यदि किसी के घर में फालतू सामान पड़ा है तो वह इस हट्टी पर दे सकता है, क्योंकि इस हट्टी का मुख्य कार्य जरूरतमंदो की मदद करना है। आज सोसायटी के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ करके इस हट्टी का नए स्थान पर शुभारंभ किया गया। इस हट्टी की ओर ज़रूरतमंदो का कपड़े-बर्तन आदि दिए जाते हैं। इसके अलावा ज़रूरतमंद परिवारों का राशन भी दिया जाता है। इस मौके पर तरविंदर सिंह रिंकू, जतिंदर पाल सिंह कपूर, रविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, साहिब सिंह और रमेश आदि उपस्थित थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










