जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हिमाचल सरकार द्वारा 10 सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय किया गया है इसके लिए शनिवार को हिमाचल सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को दिशा निर्देश जारी किए गए।
इन दिशा निर्देशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों की प्रबंधक कमेटियों को निम्नलिखित बंद करने अनिवार्य हैं।
मंदिरों में पुजारी मास्क, ग्लव्स और फेस शिल्ड पहनकर आएंगे।
मंदिर परिसर को समय-समय पर सेनीटाइज किया जाएगा।
मंदिर में घंटियों को कपड़े से कवर किया जाएगा।
भक्तों को गर्भगृह में आने की मनाही होगी।
कोई भी मंदिर में 1 मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं हो सकेगा।
मंदिर में दर्शन के लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगाई जाएगी।
मंदिर में आइसोलेशन रूम मनाया जाएग।
मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के समय एक दूसरे को छूने पर मनाही रहेगी।
मंदिरों में भजन, शादी और मुंडन कराने की मनाही।
मंदिर में प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग काउंटर लगाए जाएंगे।
मंदिर के परिसर में रात को ठहरने वर्जित रहेगा ।
रोजाना सीसीटीवी कैमरे की वीडियो को चेक किया जाएगा।
दिव्यांग भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
मंदिरों में किसी प्रकार के हवन करने पर मनाही।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------