Youth dies after being shot with three bullets, commotion ensues
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Gang war in Jalandhar : जालंधर में शनिवार रात गैंगवार हुआ है। इलाके में तोबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। यह गोलाबारी दो गैंगस्टरों के गुटों के बीच हुई है। युवक की गोलियां लगने से मौत हो गई।
जालंधर के गुलाब देवी रोड पर कन्नू गुर्जर गैंग और फतेह गैंग के बीच सरेआम गोलियां चली। कन्नू गुज्जर गैंग के सदस्य बाइक पर सवार होकर आए और सरेआम फतेह गैंग से जुड़े हीरज कुमार उर्फ टीनू पर गोलियां चला दी। टीनू को 3 गोलियां लगी, जिनमें से दो गोलियां पेट और एक टांग में लगी।
गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी फरार चल रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------