जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कुछ दिन पूर्व पंजाब सरकार ने पानी की किल्लत पर चिंता प्रकट करते हुए कुछ सख्त निर्देश जारी किए थे। इसमें सरकार की ओर से पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप लगाकर कार अथवा फर्श धोने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इन दिशनिर्देशों के अनुसार बगीचों को पानी भी शाम 5 बजे के बाद ही दिया जा सकेगा। नगर निगम की ओर से इन नियमों को आज यानी 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है। पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे और मौके पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। पहली बार पकड़े जाने पर 1000 रूपये जुर्माना वसूला जाएगा, दुसरी बार 2000 रूपये तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर उसी समय उसका पानी का कनैक्शन काट दिया जाएगा और 5000 रूपये की जुर्माना राशि जमा करवाने के बाद उसका कनैक्शन बहाल किया जाएगा। बता दिया जाए कि 2016 में भी इस प्रकार का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नगर कौंसिल व निगम की ओर से इसे गंभीरता से अमल में लाया गया था और ना ही पानी की बर्बादी करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------