जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Free Urdu Classes Organised, Language Department 1 July 2021 से उर्दू भाषा की Free Classes शुरू करने जा रहा है। इस सम्बन्धित ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला भाषा अधिकारी ने बताया कि भाषा विभाग की तरफ से Free Urdu Classes लगाई जाती है और यह 6 Months का Course है। इन छह महीनों की मियाद दौरान Classes का Time शाम 5.15 to 6.15 बजे तक होगा।
उर्दू Pakistan की राष्ट्रीय भाषा/कौमी-जुबान के रूप मे जानी जाती है। उर्दू भाषा भारत की 22 अधिकारिक भाषाओं में से एक है। Hindi and Sanskrit की Mixed Language से बनी एक Language है।
इच्छुक व्यक्ति ले दाख़िला
Free Urdu Classes Organised, उन्होनें कहा कि ज़िला Jalandhar से सम्बन्धित उर्दू सीखने के इच्छुक व्यक्ति 1 जुलाई 2021 तक District Administrative Complex की Second Floor पर स्थित ज़िला भाषा दफ़्तर, Room No-215 में या Mobile No. 95010 -28237 पर Contact कर अपना नाम दर्ज करवा कर दाख़िला ले सकते है।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में